NRVS कंपनी में बड़ा हादसा, फर्नेस ब्लास्ट से कई मजदूर झुलसे, आसमान में उठे धुएं के गु्ब्बारे

रायगढ़।  रायगढ़ जिले के तराईमाल स्थित NRVS कंपनी में आज सुबह एक भीषण फर्नेस ब्लास्ट की घटना सामने आई है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।


जानकारी के मुताबिक कई मजदूर झुलसे हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है। सुरक्षा कर्मियों ने फर्नेस एरिया को पूरी तरह सील कर दिया है ताकि दोबारा विस्फोट की आशंका को रोका जा सके। स्थानीय लोग कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़े