नगरीय निकाय प्रत्याशी चयन के लिए पलारी पहुंचे पर्यवेक्षक

पलारी/ पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अपने अपने नियुक ब्लॉक में पहुंचकर दावेदारों से आवेदन स्वीकार कर रहे है। इसी क्रम मे बुधवार को पलारी नगर पंचायत निर्वाचन के लिए कांग्रेस पार्टी से पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा पर्यवेक्षक बनकर पलारी पहुंचे उनके साथ कसडोल विधायक संदीप साहू जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी से नगर अध्यक्ष और सभी वार्डो के पार्षद पद के दावेदारों से बारी बारी से आवेदन लिया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए पूर्व नगर पँचायत अध्यक्ष गोपी साहू,झड़ीराम कन्नोजे,राजभारती वर्मा और सँतोष देवाँगन ने दावेदारी प्रस्तुत किया तो वही पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक 01 से लेखु वर्मा, वार्ड 02 से नारायण धीवर, वार्ड 03 से नेगेश्वरी निषाद,वार्ड 04 से नंदिनी साहू,वार्ड 05 से दिलीप यादव,वार्ड 06 होमेश्वर गोस्वामी,गोवर्धन यादव सोमेश्वर सारथी गोविंद वर्मा,राजू वर्मा , वार्ड 07 से नेमसिंग बांधे,परमेश्वर गेंदरे , वार्ड 08 से प्रतिभा धीरहे , वार्ड 09 से कुमार धीवर, वार्ड 10 से मनीष चन्द्राकर ,11 से सरिता वर्मा,12 से संध्या पुनीत रजक 13 से देवप्रकाश सांवरा 14 से नागेश वर्मा 15 से पिंटू वर्मा और गज्जू वर्मा ने दावेदारी प्रस्तुत किया। इसके पूर्व पर्यवेक्षक बैठक में कसडोल विधायक संदीप साहू ने कहा की सीमित मतदाता होने के कारण स्थानीय चुनाव सबसे कठिन चुनाव होता है, जो प्रत्याशी जमीन से जुड़कर लोगो की भावना में खरा उतरता है वही इसमें सफलता हासिल करता है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा की यह चुनाव कार्यकर्ता को नेता बनने का अवसर प्रदान करता है इसमें हम पार्टी के चुनाव चिन्ह से लड़ते है लेकिन हमे सफलता वार्ड के प्रति हमारी जिम्मेदारी,सेवा और ईमानदारी ही हमे मंजिल तक पहुंचाती है। पर्यवेक्षक सुशील शर्मा ने कहा की इसमें एक वार्ड से अनेक दावेदारों का आवेदन प्राप्त होता है,लेकिन मैं आप सबको कहना चाहूंगा जिसको भी पार्टी चयन करेगी सभी दावेदार मिलकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताना है।और एक साथ मिलकर वार्ड के लोगो की समस्या का समाधान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुर्रे,जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा तहसील साहू संघ अध्यक्ष रोहित साहू वार्ड प्रभारी अश्वनी वर्मा ब्लॉक प्रभारी महामंत्री मेघनाथ यादव संंडी ब्लॉक अध्यक्ष युवराज चंद्राकर सुकालु यदु, सरजू प्रसाद घृतलहरे ललित घृतलहरे,लेखराम गनहरे रजककार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे जिला पंचायत सदस्य सुमित्रा घृतलहरे, सोहागी सारथी सुनील भतपहरी साधराम साहू हर्षू वर्मा ऋषि साहू तुषार किशन घनश्याम गोलू वर्मा अंकित जोशी रूखमणि तेरहवंश सहित सभी वार्डों से भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।