जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति के बिना स्कूल परिसर में अंबुजा सीमेंट संयंत्र की जनसुनवाई, परीक्षा में छात्र हुए परेशान

(मिथलेश वर्मा)

सुहेला। जिले के ग्राम मोपर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित अंबुजा सीमेंट संयंत्र की जनसुनवाई के दौरान एक गंभीर समस्या उभर कर सामने आ रही है, दरअसल जनसुनवाई के दौरान लाउडस्पीकर की तेज आवाज के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अपनी प्री बोर्ड परीक्षा में परेशान हो गए। महज 50 मीटर की दूरी पर चल रही जनसुनवाई में निकल रही तेज आवाज ने छात्रों को ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई दी, जिससे कई छात्रों ने बताया कि वे ठीक से याद नहीं कर पाए और लिखने में भी समस्या आई।

छात्रों का कहना था कि तेज आवाज के कारण सिर दर्द भी हुआ और परीक्षा का पेपर बिगड़ गया। विद्यार्थियों का कहना था कि चूंकि 30 प्रतिशत प्रश्न बोर्ड परीक्षा को प्रभावित करते हैं , ऐसे में इस परेशानी का उनके परिणामों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। इस घटना ने एक बार फिर परीक्षा के दौरान शांति बनाए रखने की आवश्यकता को उजागर किया है।

खेमेश्वरवरी 12 वी गणित की छात्रा ने बताया की प्री बोर्ड परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होता है जिस पर 30 प्रतिशत डिपेंड है प्री बोर्ड का परीक्षा देते हैं जिसका असर फाइनल बोर्ड परीक्षा पर पड़ता है, यहां पर जो लाउड स्पीकर लगा है उससे परीक्षा देने में बहुत परेशानी हुई है स्कूल में शिक्षकों द्वारा बताया जाता है लाउडस्पीकरों के बारे में की शासन द्वारा परीक्षा दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र को स्ट्रिक्टली प्रतिबंध लगाया जाता है और प्रतिबंध लगाने के लिए निबंध हम परीक्षा में भी लिखते हैं। परन्तु यहां अलग ही स्थित दिखी। स्कूल परिसर में ही लाउडस्पीकर लगा था, बहुत आश्चर्य हुआ।

विद्यार्थी दीनू ने बताया की परीक्षा दे रहे थे तो वॉल्यूम की वजह से प्रॉब्लम हो रहा था फर्स्ट पेपर था तो एग्जाम दिलाना पड़ा क्योंकि इसको तो रोका नहीं जा सकता था हम चाहते हैं के समस्या का निराकरण हो ।

प्रभारी प्राचार्य योगेंद्र सिंह वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन है इसके संबंध में मेरे से कोई अनुमति नहीं लिया गया। परीक्षा का समय 12 बजे से 3:15 तक है पूर्वा नुमान था इसलिए फाउंडेशन के लोगों को रिक्वेस्ट किया था कि साउंड को कम रखेंगे जानकारी उच्च कार्यालय को दिया भी था । परीक्षा दौरान फिर जाके रिक्वेस्ट किया तो साउंड तो था परन्तु थोड़ा कम ।

जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने दूरभाष से बताया कि जनसुनवाई अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री ने किया था वो हमारी ओर से नहीं था और न हीं हमने कोई अनुमति दी थी हमने स्ट्रिक्ट लिखा था कि परीक्षा वहां पर चल रही जनसुनवाई अन्यत्र करे कारण उनसे पूछते हैं ऐसा क्यों किया? हमने स्पष्ट कर दिया था स्कूल परिसर मांगा था स्कूल के लिए मना कर दिया था उसके बावजूद क्या हुआ है कहीं न कहीं ये चीज़ों से बच्चों को बाधा होती ही है, मैने इन चीजों को लिखित में माना किया था।

अपर कलेक्टर दीप्ति गौते ने बताया एक्चुअल में जो परीक्षा था वो बाद में आया होगा क्योंकि यह जनसुनवाई पूर्व में 26 दिसंबर को आयोजित हुआ था कुछ कारणवश स्थगित हो गई थी जिसे पुनः आयोजित की गई थी।

इन्हें भी पढ़े