श्री अघोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल ने पेश की चिकित्सा क्षेत्र में नई मिसाल
(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव। पत्थलगांव लाखझार स्थित अस्पताल श्री अघोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में डॉक्टरों के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। यह अस्पताल लाखझार पालीडीह में स्थित है और अपनी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुरुकुल महाविद्यालय के डायरेक्टर टिकेश्वर यादव और विशिष्ट अतिथियों किरण मिश्रा व सावित्री गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। समारोह में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वसुंधरा गोस्वामी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. प्रकाश जायसवाल, डॉ. सोमेश शुक्ला, क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. अजीत गुप्ता, डॉ. रवि चौधरी, सर्जन डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. अनीश पांडे और जनरल फिजिशियन डॉ. प्रियांशु पांडे व डॉ. प्रतिभा मिश्रा को सम्मानित किया गया।
अस्पताल की विशेषताएं
अस्पताल में गर्भावस्था जांच, सामान्य प्रसव, हड्डियों की जटिल सर्जरी, अत्याधुनिक आईसीयू, वेंटिलेटर सुविधा, मुफ्त डायलिसिस, कैंसर जांच, ईसीजी, एक्स-रे, और मुफ्त एंबुलेंस सेवा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
भविष्य की योजनाएं
अस्पताल जल्द ही शिशु रोग विभाग, ब्लड बैंक, सिटी स्कैन, और लेप्रोस्कोपी जैसी सुविधाएं शुरू करेगा। यह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।अस्पताल के डायरेक्टर टिकेश्वर यादव ने कहा, “हमारा लक्ष्य क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक और सुलभ चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। यह सम्मान समारोह हमारे डॉक्टरों के समर्पण और कड़ी मेहनत को सराहने का एक प्रयास है।” उन्होंने बताया अस्पताल में मरीजों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था है।श्री अघोरेश्वर गुरुदेव हॉस्पिटल ने इस समारोह के माध्यम से न केवल डॉक्टरों का सम्मान किया बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता और सेवा का परिचय भी दिया।