खपरी से सुशीला चिंताराम बंजारे ने सरपंच बनने ग्रामीणों के साथ पहुंचकर नामांकन किया दाखिल

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत खपरी में सरपंच पद का चुनाव लड़ने के लिए सुशीला चिंताराम बंजारे ने फिर से नामांकन जमा किया है। वे पूर्व चुनाव में मात्र 22 वोट से हारे थे । नामांकन दाखिल करने पहुंचे उनके समर्थकों ने बताया इस बार सुशीला चिंताराम बंजारे की जीत सुनिश्चित होगी।

उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण समर्थक नामांकन दाखिल में शामिल हुए।