आदिवासी गोंड समाज ने गिधौरी में निकाली गई कलश यात्रा…आदर्श सामुहिक विवाह का हुआ आयोजन..!! 

तीन जोडें का हुआ विवाह ।।।

मदन खाण्डेकर

गिधौरी । महाशिवरात्रि के अवसर पर गोड समाज सयुक्त कटगी , कसडोल ,सोनाखान राज के तत्वावधान में ग्राम गिधौरी के महानदी किनारे बुढादेव ठाना विश्राम वट में आदर्श सामुहिक विवाह समारोह एवं कलश यात्रा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें बुधवार को क्षेत्र के गोड आदिवासी समाज के लोग हजारों से ज्यादा महिला पुरूष ,बच्चे सहित पहुंचे हुए थे और यह आयोजन वट विश्राम में मेला जैसे भारी संख्या एकजुट हुए थे। सर्वे प्रथमविश्राम वट से कलश यात्रा प्रारंभ किया गया जिसमें पंडित मुकेश शर्मा की अगवाई में बाजे गाजे के साथ बस्ती होते हुए गिधौरी शिवरीनारायण महानदी त्रिवेणी संगम में भारी संख्याओं ने जलभर वापस बुढादेव ठाना विश्राम वट पहुचीं और मंचन कार्यक्रम के साथ भजन किर्तन और बच्चों द्वारा डांस प्रस्तुत किए गये ।और तीन जोडें की विवाह कार्यक्रम मेंवर वधु पक्ष के लोग तेलवाही में जमकर डांस किया गया । कटगी राज अध्यक्ष प्रतापसिंह नाग ,उपाध्यक्ष जग सिंह ठाकुर , सचिव रामायणसिंह पोर्ते ,कसडोल राज दिलहरण सिंह ठाकुर , उपाध्यक्ष शंकर सिंह जगत ,सचिव सुरेश कुमार नेटी ,बंशीलाल जगत ,कोषाध्यक्ष राजकुमार रमरावी , सोनाखान राज रामायण सिंह ,उपाध्यक्ष कुमार सिंह , महिला प्रभाग सरिता पोर्ते अध्यक्ष ,चारबाई मरावी अध्यक्ष , सुनीता जगत अध्यक्ष ,हरबाई पोर्ते ,कार्यकारिणी ,पुरे क्षेत्र के आदिवासी एवं गिधौरी के जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे ।

इन्हें भी पढ़े