विकास नगर वार्ड नंबर 7 के दलित समाज के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार की चेतावनी दी

7 माह बीत जाने पर भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज
जमुना/कोतमा। विगत दिनांक 15 सितंबर 2023 को घटना हुई थी प्रकाश तिवारी आत्मज गणेश तिवारी ने शिवा बशोर के ऊपर कोतमा विकास नगर में थार गाड़ी जिसका नंबर KAO59G3202 है प्रकाश तिवारी स्वयं चला रहे थे।
एवम लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से थार गाड़ी को शिवा बाशोर के ऊपर चढ़ा दिया था इससे उनकी साइकिल चकनाचूर हो गई और उसमें महावीर केवट भी बैठे थे दोनों को गंभीर चोटें आई उनका मेडिकल हुआ इसमें प्रथम दृष्टया 279 / 337/294 ताहिंद के तहत 184 ई वी एक्ट का अपराध पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध किया गया।
इतना ही नहीं एक्सीडेंट करने के बाद शिवा बशौर को बोला कि तुममदर चोद मेरी गाड़ी गंदी कर दी और दो-तीन झापड़ मार दिया और उसकी साइकिल भी चकनाचूर हो गई थी और शिवा बशोर को दाहिने कंधे में और कमर में चोट लगी और साइकिल में शिवा बशोर के साथ महावीर केवट बैठे थे उनके हाथ की गडेली में गंभीर चोट आई और एक्सीडेंट करने के बाद प्रकाश तिवारी एवं उनके साथ एक लड़का और था जिसे हम नहीं पहचानते प्रकाश तिवारी बोला मदर चोद मेरी गाड़ी को छूकर गंदा कर दिया।
अब मुझे इसे धोना पड़ेगा गंगाजल से पवित्र करना पड़ेगा और यह कहते हुए फरार हो गया घटना घटित हुए आज साथ माह बीत गए परंतु कोतमा पुलिस ना तो आज तक थार गाड़ी जप्त कर पाई और ना ही प्रकाश तिवारी के ऊपर कोई कार्रवाई की जिसके कारण हमारा पूरा दलित समाज नाराज है प्रकाश तिवारी पहुंच वाला पैसा वाला है।
इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है पुलिस अधीक्षक का आदेश पर कोतमा पुलिस बेंगलुरु भी गई थी और वहां 7 दिन रहकर उसकी खोजबीन की किंतु प्रकाश तिवारी वहां से भी फरार हो गया था और अपने जीजा के यहां सीधी जिला में रह रहा था इसके बाद 482 के तहत हाईकोर्ट जबलपुर में अपने बचाव के लिए केस किया।
जिसको माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा उसके द्वारा लगाए गए याचिका को खारिज कर दिया और घटना सही होने का आदेश पारित किया इसके बाद भी प्रकाश तिवारी को कोतमा पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है।
जिसके कारण हमारा पूरा दलित समाज नाराज है और आने वाले समय में यदि प्रकाश तिवारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती तो हम लोकसभा चुनाव में हम सब बहिष्कार करते हुए संपूर्ण दलित समाज मतदान केंद्र में मतदान करने नहीं जाएगा |
हम सब लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए लोग हैं माननीय पुलिस अधीक्षक एवम आई जी साहब से अनुरोध है कि प्रकाश तिवारी के ऊपर कानूनी कार्रवाई अभिलंब की जाए।