फाइनल परीक्षा में एम जी एम विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

संजीत सोनवानी 

अनूपपुर। एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल धनपुरी (आइसी एस सी एवं आइसी बोर्ड) 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम विगत सोमवार को घोषित किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

फाइनल परीक्षा में एम जी एम विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
फाइनल परीक्षा में एम जी एम विद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस वर्ष कक्षा दसवीं (आइसी एस सी बोर्ड) में 75 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें 73 विद्यार्थियों में सफलता अर्जित की। परीक्षा में 54 छात्रों ने प्रथम 14 छात्रों ने द्वितीय एवं 5 छात्रों ने तृतीय स्थान अर्जित किया। वाणिज्य संख्या में 3 विद्यार्थियों ने प्रथम 4 ने द्वितीय एवं 2 विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 10 के विज्ञान संकाय में कु. नमामी सिंह एवं श्रेया गुप्ता ने संयुक्त रूप प्रथम स्थान 94.2 प्रतिशत, कु. हर्षिता सिंह 94 प्रतिशत ने द्वितीय एवं कु. लक्ष्मी साहू ने 91.8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।

अर्थशास्त्र संकाय से अथर्व गुप्ता एवं मान्यता डोडानी ने संयुक्त रूप से 85 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान , यशिका असवानी 83.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं तरुण केवलानी ने 81.8 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा 12वीं (आइसी बोर्ड) विज्ञान संकाय ( जीवविज्ञान ) से अनुकल्प मिश्रा ने 75.75 प्रतिशत के साथ प्रथम जैस्मिन मंसूरी ने 75.50 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं पुष्पांजलि सुनकर ने 75.25 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया, एवं गणित समूह से आयुषी सिंह ने 78 प्रतिशत के साथ प्रथम हसीर अशरफ अंसारी ने 74.25 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं विवेक कुमार मिश्रा ने 65.5 प्रतिशत अंक हासिल करके तृतीय स्थान हासिल किया वही वाणिज्य संकाय से नवप्रीत कौर ने 70.75 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेयश मिश्रा ने 70 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं निमित लखेरा ने हासिल कर द्वितीय स्थान अर्जित किया।

विद्यालय में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य फादर सनी जोसेफ, उप प्राचार्या श्रीमती जॉर्जीना ग्रेस नाग, समस्त शिक्षक गण ,विद्यालय प्रबंधन एवं पालक- शिक्षक समिति ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

इन्हें भी पढ़े