आत्मानंद स्कूल कसडोल की निधि साहू ने 10वी बोर्ड में प्रदेश में 5वां स्थान बनाया, बधाईयों का लगा तांता
(मानस साहू)
कसडोल। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्वामी आत्मानंद गुरुघासीदास स्कूल कसडोल की 10वी की छात्रा निधि साहू ने प्रदेश में 5वां स्थान बनाया है।
आपको बता दे कि कोमल को 600 अंको में 588 अंक लेकर 98% मिला है। छात्रा निधि साहू ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है।
निधि ने बताया कि वो समर वेकेशन से ही तैयार कर रही थी साथ ही स्कूल में पढ़ने के अलावा सेल्फ स्टडी भी करती थी निधि ने खबर शतक.इन से कहा कि वह भविष्य में आईएस बनना चाहती है।